घर में सो रही 14 साल की लड़की को जबड़े में दबोच कर भाग रहा था तेंदुआ, चीख पुकार सुनकर हुआ फ़रार
राजीव शर्मा/बहराइच में 14 साल की किशोरी पर गुरुवार रात को तेंदुए ने हमला किया. घायल किशोरी को जिला अस्पताल के बाद लखनऊ रेफर किया गया है. दो गांव में तेंदुआ तो दो गांव में भेड़िये ने हमला किया है. तेंदुआ चीख पुकार सुनकर फ़रार हो गया. घटना थाना सुजौली के अयोध्या पुरवा गांव की है.