Bahraich News:कोतवाल हुए यूपी में `विधायक` बोले -चेयरमैनी घुसेड़ देंगे..चेयरमैन थाने में दिखा तो
Bahraich MLA Viral Video: बहराइच के विधायक रामनिवास वर्मा के पुलिसिया स्टाइल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में विधायक जी नानपारा कोतवाली में कोतवाल की कुर्सी पर बैठकर अपनी विधायकी का रौब झाड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सुना जा सकता है कि विधायक रामनिवास वर्मा कह रहे हैं कि चेयरमैनी घुसेड़ देंगे...चेयरमैन थाने में दिखा तो.... राम निवास वर्मा का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.