Bahraich: पत्नी ने पति के हाथ-पैर तोड़ पहुंचाया अस्पताल, शराब पीकर रोज घर में करता था बवाल
Bahraich Trending News: बहराइच के थाना मोतीपुर के पड़रिया गांव में एक महिला ने अपने शराबी पति को इतना पीटा कि उसका एक हाथ और एक पैर टूट गया. जिसके बाद महिला ने खुद ही घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया. महिला के मुताबिक उसका पति रोज शराब पीकर आता था और घर में गाली-गलौज करते हुए जमकर बवाल काटता था.