VIDEO: शादी में कम पड़ गया नॉनवेज, घराती-बाराती में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल
Jun 22, 2022, 19:41 PM IST
बहराइच: शादी समारोह में विवाद की खबरें आपने खूब सुनी होंगी. एक ऐसा ही मामला बहराइच जिले से सामने आया है, जहां निकाह के दौरान खाना कम पड़ने से बरातियों ने जमकर हंगामा काटा. खाना कम पड़ने से नाराज बारातियों का पारा इस कदर चढ़ा की मौके पर मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में कई घराती और बराती घायल हुए हैं. दरअसल, फखरपुर के सुरजना गांव में महसी के भगवानपुर से आई बारात में खाने को लेकर घराती व बाराती भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें चार लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. देखें वीडियो...