आपसी विवाद में दो गुटों में जमकर हुआ पथराव, कई लोग घायल, पथराव का VIDEO वायरल
Aug 02, 2022, 14:45 PM IST
राजीव शर्मा/बहराइच: मामला कोतवाली नानपारा इलाके का है. जहां के केशवापुर गांव में दो महीने पुराने विवाद को लेकर सोमवार को अचानक दो पक्ष आमने-आमने आ गए. देखते ही देखते विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा कि मौके पर जबरदस्त पथराव शुरू हो गया. दोनों पक्षों में जमकर पथराव होता रहा. पथराव होने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. पथराव की घटना में पांच लोगों को चोटें आईं हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हालात काबू पाया. सीओ व एसडीएम भी मौके पर डटे रहे। गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज कर पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया है.