Watch Video: साइकिल का हार पहन सड़क पर घूमता दिखा सांड, जानिए पूरा मामला
Aug 28, 2022, 04:27 AM IST
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गोवंशों की व्यवस्था के लिए लगातार काम कर रही है. गो आश्रय स्थल बनाए जा रहे हैं. ऐसे में इनसे जुड़ी कहीं से अच्छी तो कहीं से अजीब तस्वीरें भी सामने आती रहती हैं. इन सबके बीच ऐसी ही तस्वीर ग्राम पंचायत अलीनगर से सामने आई. जहां सांड की गर्दन में साइकिल फंस गई. दरअसल, पंचायत अलीनगर निवासी बाबू राम यादव पुत्र चेतराम के घर पर चारा काटने की मशीन लगी थी. इस मशीन से वह रोज अपने मवेशियों के लिए चारा काटते थे. फिर भी आए दिन कोई न कोई छुट्टा पशु आकर चारा खाकर चले जाते थे. रात में चारा बचाने के लिए वह मशीन के पास एक साइकिल खड़ी कर देते थे. ताकि कोई जानवर चारा न खा पाए. आपको बता दें कि शुक्रवार की रात एक सांड वहां पहुंचा. वह साइकिल के फ्रेम के अंदर मुंह डालकर चारा खाने लगा. चारा खाने के बाद जब वह अपनी गर्दन निकालकर जाने लगा, तभी साइकिल उसके गर्दन में फंस गई, जिसे निकाला नहीं जा सका. वहीं, सांड की आवाज सुनकर बाबू यादव मौके पर पहुंचे. इसके बाद सारी रात बाबू यादव के परिजन सांड के गले से साइकिल निकलने में लगे रहे. काफी परेशान होने के बावजूद भी साइकिल गर्दन में फंसी रही. सूचना पाकर पशुपालन विभाग के लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. अब देखना है कि सांड के गले का अनचाहा हार निकल पाता है या नहीं. देखें वीडियो...