Video: जिस पत्नी के अपहरण और हत्या के आरोप में मिली थी 10 साल की सजा, वो मिली बहन के घर
Jul 31, 2022, 21:21 PM IST
Video: उत्तरप्रदेश के बहराइच से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. मामला बहराइच जिले के जमापुर गांव का है जहां गांव के निवासी कंधई का विवाह 2006 में इसी गांव निवासी रामवती के साथ हुआ था. बताया जा रहा है कि 2009 में रामवती ससुराल से गुप्त तरीके से लापता हो गई थी. मायके वालों ने कोर्ट की शरण लेकर पति समेत चार लोगों पर अपहरण व हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था . फिर वर्ष 2017 में पति को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई और वो जेल में बंद रहा. सजा के बाद कंधई ने हाईकोर्ट में अपील कराई जिसके कुछ माह बाद उसको जमानत मिली. बीते गुरुवार को 13 साल से लापता पत्नी रामावती के अपने बहन के यहां आने की सूचना मिली और शोर मचते ही पूरा गांव इकट्ठा हो गया. सूचना पुलिस को दी गई.सूचना पाते ही थानाध्यक्ष संजय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां महिला मौजूद मिली. महिला सिपाहियों की मौजूदगी में महिला को लेकर कोर्ट में पेश किया गया और उसके बाद वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.