Video: जो जहां मिले मार देना...बहराइच हिंसा के चश्मीद ने बताई खून सूखा देने वाली सच्चाई
Bahraich Violence Eye Witness: बहराइच हिंसा मामले की परतें लगातार खुल रही हैं. हिंसा और पथराव की घटना के चश्मदीद विनोद मिश्रा ने जांच एजेंसियों को पूछताछ में बताया कि दूसरे समुदाय ने पहले ही हिंसा की साजिश रच रखी थी. महाराजगंज इलाके की मस्जिद से ऐलान हुआ था कि जो जहां दिखे मार देना...काट देना. वह मंजर बहुत भयावह था. चारों तरफ से पत्थर बरस रहे थे, हिंसा में किसी का सिर फटा तो किसी के हाथ पैर टूटे.