जब रिवॉल्वर लेकर सड़क पर निकला सिंघम, UP STF प्रमुख अमिताभ यश ने उपद्रवियों को ललकारा
Bahraich Video: बहराइच में जब स्थानीय पुलिस औऱ प्रशासनिक अफसर नाकाम दिखे तो सीनियर अफसर सड़क पर उतरे. सीएम के नि्र्देश के बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश खुद सड़क पर उतरे और उपद्रवियों को ललकारा. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अमिताभ यश का नाम अपराधियों के मन में खौफ पैदा करता है.