Video:बहराइच में आंसू गैस का गोला तक नहीं छोड़ पाए सीओ, उपद्रवियों को देख भाग निकले
Bahraich/ Rajiv Sharma: बहराइच में जब मू्र्ति विसर्जन के दौरान हिंसा भड़की थी तो शोभा यात्रा के साथ सीओ और कई पुलिस वाले भी मौजूद थे जो हालात बिगड़ने पर कुछ नहीं कर सके. हिंसा के वक्त का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि सीओ साहब टीयर गैस का गोला दागने वाली गन चला ही नहीं पाए थे और उपद्रवियों को अपनी ओर आता देख मौके से भाग खड़े हुए थे.