Bahraich violence video: बहराइच में बुलडोजर का अल्टीमेटम मिलते ही खाली होने लगे मकान और दुकानें
Oct 19, 2024, 15:59 PM IST
Bahraich Violence Situation: बहराइच हिंसा का आज शनिवार को 7वां दिन है. आज भी सड़कें शांत पड़ी है. जगह-जगह पर फोर्स की तैनाती की गई है और अब प्रशासन एक्शन में है. राम गोपाल की हत्या के मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के घर पर बुलडोजर चलाया जा सकता है. इसी घर में भगवा झंडा लहराते समय राम गोपाल पर गोली मारी गई. बीते दिन शुक्रवार को रात के समय महाराजगंज में 23 मकानों पर पीडब्लूडी की ओर से नोटिस चस्पा कर दी गई. इनमें 20 मुस्लिम और 3 हिंदुओं के मकान हैं. प्रशासन ने 3 दिन का समय दिया है और इन 3 दिन के भीतर अगर नोटिस का जवाब नही दिया गया तो बुलडोजर कार्रवाई की जा सकती है. ये वही जगह है जहां से मूर्ति विसर्जन के समय हिंसा शुरू हुई .