Bahraich Wolf Attack: बहराइच में खूंखार का आतंक बरकरार, फिर दिखा 2 भेड़ियों का झुंड, थर-थर कांप रहे लोग
Bahraich Wolf Attack: बहराइच में भेड़ियों का आतंक ख़त्म होने की जगह बढ़ता दिखाई दे रहा है. बहराइच ज़िले के नानपारा चीनी मिल के पास अगनू पुरवा में देर रात देखे गए 2 भेड़िये. एक घर में बंधी बकरी को भेड़ियों ने बनाया निवाला. बकरी को जबड़े में दबोचकर ले जाते भेड़िये सीसीटीवी में देखे गये हैं. आप भी ये वीडियो देखें