Bahraich video: पकड़ा गया आदमखोर भेड़िया, बहराइच से रेस्क्यू का लाइव वीडियो सामने आया
बहराइच में पकड़े गए भेड़िये की तस्वीर सामने आए है. ये वीडियो सोशल मीडिया में जम के वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भेड़िये जाल में फसे हुआ है. वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा किस तरीके से दबोचा गया महसी इलाके में एक भेड़िया. पकड़े गए भेड़िये को बहराइच से गोरखपुर जू भेजा गया था. अभी तक नहीं पकड़ा गया मुख्य आदमखोर लंगड़ा भेड़िया. वन विभाग के लिये ये चुनौती का सवाल बना हुआ है.