कानपुर : सीढ़ी लेकर ससुराल पहुंची बहू ने सीधे कमरे में मारी एंट्री, बवाल के बाद फिर हुई बेघर
Dec 12, 2022, 19:09 PM IST
Kanpur Viral Video: कानपुर के नौबस्ता हंसपुरम इलाके में एक बहू ने जमकर बवाल काटा. सास और पति से विवाद होने के बात महिला कई दिनों से ससुराल के बाहर ही बैठी थी. मौका मिलते ही बहू ने सीढ़ी के सहारे ससुराल में एंट्री मारी लेकिन ससुराल वालों ने उसकी पिटाई कर के उसे वापस बाहर निकाल दिया. देखिए वीडियो...