बाहुबली बने बुजुर्ग ने बाइक पर उल्टा बैठकर मचाया बवाल, करोड़ों ने वायरल वीडियो देखा
Bike Stunt: बाइक पर अगर कोई बुजुर्ग बाहुबली बन जाए तो क्या होगा.ऐसा ही एक बुजुर्ग बाइक का हैंडल छोड़ रांग साइड में ले गया.फिर बाइक को हिला हिलाकर सांसें थमा दीं.दूसरी ओर से आ रही तेज कारों, बाइकों की परवाह नहीं की.सड़क पर ये स्टंटबाजी हो सकती थी जानलेवा