Viral Video: क्या आपने कभी बकरे के रोने का वीडियो देखा है, मालिक के गले लग फूट- फूटकर रोने का वीडियो वायरल
Bakre Ka Video: सोशल मीडिया पर बकरे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मालिक बकरे का सौदा कर रहा है. जब वह एक शख्स से बकरे का सौदा करता है तो बकरा मालिक के गले लगकर इंसानों की तरह फूट-फूटकर रोने लगता है. देखें यह इमोशनल कर देने वाला वीडियो.