Bakrid 2022 Unique Bakra Video: बकरे पर कुदरती लिखा है मोहम्मद, अल्लाह, और 786, देखने वाले हैरान
Jul 09, 2022, 15:43 PM IST
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में मुस्लिम समाज के लोगों में एक अनोखा बकरा आजकल कौतूहल का विषय बना हुआ है. ईद का त्योहार आ रहा है. वहीं इससे पहले ललितपुर शहर मुख्यालय के पटेल नगर निवासी मोहम्मद नशीद राईन के पालतू बकरे के पीठ पर कुदरती तौर पर मोहम्मद अल्लाह और 786 छपा हुआ है. इसकी पुष्टि ललितपुर मौलाना रब्बानी भी करते हैं. बकरे के मालिक नशीद राईन और उनके परिजनों का कहना है कि यह बकरा उनके परिवार में एक सदस्य की तरह रहता है. उन्हीं के साथ सोता है. और उन्हीं के साथ खाना भी खाता है.