Agra News: ताजमहल में पढ़ी गई बकरीद की नमाज
Eid Namaz in Agra Tajmahal: आज पूरे देश में ईद-उल-अजाह का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर ताजमहल में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की. बता दें कि कुछ हफ्तों पहले ताजमहल में कभी नमाज तो कभी हनुमान चालीस पढ़े जाने की खबरें काफी सुर्खियों में रह चुकी हैं.