तीस सालों में साइकिल से की तीन लाख KM की यात्रा, धार्मिक स्थलों के किए दर्शन, देखें Video
Jun 11, 2023, 12:13 PM IST
Baldev Singh Travelling Video: बलदेव सिंह ने पन्द्रह वर्ष की उम्र में साइकिल से धार्मिक स्थलों की यात्राएं करना शुरू की थी. तीस वर्षों में वे तीन लाख किलोमीटर की यात्रा साइकिल के माध्यम से कर चुके है. इस यात्रा में वे धार्मिक स्थलों के दर्शन करते हैं और गुरुद्वारों में अरदास करते है. आप भी देखिए यह वीडियो.