VIDEO: डीएम दफ्तर में पहुंचा लंगूर के अंतिम संस्कार का मामला
Jul 11, 2022, 19:18 PM IST
बलिया के देवकली गांव में नवीन कुमार राय को एक लंगूर बेहोशी अवस्था में मिला. उन्होंने वन विभाग एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर उसके ईलाज की मांग की. वक्त जैसे-जैसे बीतता गया लंगूर की सांसे थमती चली गई. थोड़ी ही देर में लंगूर ने दम तोड़ दिया. इस घटना से दुखी नरीज लंगूर को कंधे पर लाद कर डीएम साहब के दफ्तर पहुंच गया. यहां डीएम साहब ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा तो जरूर दिया पर मृत जानवर की अंत्येष्टि की कोई व्यवस्था नहीं की गई.