Watch: बलिया में पानी से लबालब नाले में गिरे बाइक सवार पति-पत्नी, सामने आई दिल दहलाने वाली विडियो
May 20, 2023, 15:27 PM IST
बलिया शहर के एक खुले नाले में बाइक सवार पति पत्नी का गिरने का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो बलिया नगर पालिका के कार्यालय से चंद कदम दूर का बताया जा रहा है, दरसल बाइक सवार नव दंपति बाइक घुमाते समय सीधे खुले नाले में गिर गए. वही स्थानीय लोगो ने बड़ी मसक्कत के बाद नाले में गिरे पति पत्नी को बाहर निकाला. वही बाइक सवार नाले में अंदर घुस कर अपनी बाइक को निकालने में भी कामयाब रहा, बता दें इस वायरल विडियो ने बलिया शहर में खुले नालों और बलिया नगर पलिका के लापरवाही की पोल खोल कर रख दी है..