Watch Video: नेता जी को पीछे छोड़ कुर्सी की लड़ाई में आगे निकलने वकील और दारोगा
Jun 19, 2022, 01:00 AM IST
आपने नेताओं को कुर्सी के लिए लड़ते तो देखा ही होगा, लेकिन तब क्या हो जब वकील और पुलिस के बीच कुर्सी की जंग शुरू हो जाए. उत्तर प्रदेश के बलिया में ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां कुर्सी की खातिर दारोगा और अधिवक्ताओं में जमकर झड़प शुरू हो गई. मामला सीजेएम कोर्ट का है. आपको बता दें कि हल्दी थाने के दारोगा और अधिवक्ता के बीच कुर्सी की जंग उत्तर प्रदेश के बलिया सीजेएम कोर्ट में हुई. दोनों के बीच कुर्सी पर बैठने को लेकर जमकर झड़प हुई. कुर्सी की इस अनोखी जंग की चर्चा चारो तरफ हो रही है. वहीं, इस मामले में अधिवक्ताओं का आरोप है कि बलिया के सीजीएम कोर्ट में पहुंचे हल्दी थाना के दरोगा राधेश्याम सरोज ने कुर्सी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में अधिवक्ताओं पर अपनी सर्विस रिवाल्वर तान दी. जिसके बाद नाराज अधिवक्ताओं ने घटना के विरोध में जमकर हंगामा किया. देखें वीडियो...