Watch Video: बिजली का कनेक्शन काटने गए जेई पर उपभोक्ता ने तानी लाइसेंसी बंदूक, वीडियो वायरल
Sep 13, 2022, 20:09 PM IST
यूपी के बलिया में बिजली कनेक्टशन काटने के दौरान अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां कनेक्टशन काटने गए बिजली विभाग के अवर अभियंता पर उपभोक्ता ने असलहा तान दिया. गोली चलाने के लिए निशाना लगाने के साथ ही मारपीट भी की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में जिला अधिकारी ने बिजली उपभोक्ता का असलहा का लाइसेंस निरस्त करने का दिया आदेश. दरअसल, सोमवार को नगरा थाना क्षेत्र के नगरा बाजार में बिजली विभाग की टीम बकायेदारों के खिलाफ एक्शन करने पहुंची थी. इस दौरान अवर अभियंता तारकेश्वर यादव कर्मचारियों के साथ सोने के कारोबारी अमरेंद्र बाबू के घर पहुंची. बिल बकाया होने पर बिजली का कनेक्शन काटना अमरेंद्र बाबू को नागवार गुजरा. उन्होंने कनेक्शन काटने का विरोध करते हुए, अवर अभियंता पर असलहा ताना और मारपीट करने लगे. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद बलिया पुलिस ने अवर अभियंता की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. देखें वीडियो...