Video: जिस जमीन पर खड़ा था शख्स वो पलक झपकते नदी में समा गई, नजारा देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
Ballia Video: बलिया में गंगा नदी में कटान तेज हो गया है. जिसके चलते कटान भूमि नदी में समाती जा रही हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस जमीन पर एक युवक खड़ा है वह जमीन पलक झपकते नदी में समा गई. गनीमत इतनी रही कि युवक की जान बच गई. गंगा नदी की तेज धार मिट्टी के कटान का वीडीयो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो बैरिया थाना अंतर्गत चक्की नौरंगा का बताया जा रहा है.