पेट के आगे जहान सारा हारे! एक साल की बच्ची को पेट से बांधकर रोजाना 50 किमी रिक्शा चलाने को मजबूर पिता
Apr 19, 2023, 19:27 PM IST
मनोज चतुर्वेदी/बलिया : बलिया जनपद से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक पिता अपनी एक साल की बच्ची को अपने पेट से बांधकर ई-रिक्शा चला रहा है. दोकटी थाना अंतर्गत चिरंजी छपरा गांव का रहने वाला कमलेश वर्मा पिता होकर भी मां की भूमिका निभा रहा है. दरसअल, कमलेश वर्मा और उसकी एक साल की बच्ची की जिंदगी की कहानी हर किसी को झकझोर कर रख देती है. कमलेश वर्मा की पत्नी सरस्वती की मौत कुछ माह पहले हो गई. इसके बाद कमलेश ने खुद ही बच्ची को पालन का फैसला किया. अब कमलेश रोजाना बच्ची को पेट से बांधकर रिक्शा चलाता है.