बालमुकुंद आचार्य ने उठाए तीखे सवाल, बोले,`गोगामेड़ी की हत्या के जिम्मेदार गहलोत सरकार है`
Balmukund Acharya Video: बीजेपी नेता बालमुकुंद आचार्य ने गोगामेड़ी हत्याकांड मामले के लिए राजस्थान की गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि पांच साल से जिस प्रकार का कुशासन था उसमे इस प्रकार की घटनाएं-दुर्घटनाएं प्रतिदिन घटी हैं। मैं स्वयं गवाह हूँ। सुखदेव गोगामेड़ी जी सर्वसमाज के लिए उपस्थित रहते थे, गो-सेवा के लिए उपस्थित रहते थे और वो गो-सेवा करते हुए सर्व समाज की सेवा करते हुए सबके चहेते थे। मैं स्वयं उनके साथ था जब उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग की थी। लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई। इस हत्याकांड की जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि राजस्थान की गहलोत सरकार है।