मासूम बच्चा बोला- गोली से ना तलवार से, बच्चा डरता है बापू की मार से
Nov 24, 2022, 07:36 AM IST
Banda Cute Child Viral Video: सोशल मीडिया पर छोटे से बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है बच्चा स्कूल ड्रेस में है और तीन - चार साल का है. इस वीडियो की खासियत यह है कि बच्चा पूछे गए सवालों का सटासट जवाब देता है और जब उससे पूछा जाता है कि वह किस से डरता है तो बड़ी ही मासूमियत ऐसे बोलता है, "गोली से ना तलवार से बच्चा डरता है बाबू की मार से बताया जा रहा है." यह वीडियो बांदा के श्रीनाथ बिहार का बताया जा रहा है.