Mukhtar Anasari News: बांदा के जेलर और 2 डिप्टी जेलर निलंबित, मुख्तार को ले जाने में लापरवाही को लेकर अधिकारियों पर एक्शन
Mukhtar Anasari News: बांदा जेल के जेलर और दो डिप्टी जेलर को सस्पेंड किया गया है. इनके खिलाफ मुख्तार अंसारी से जुड़े एक मामले में कार्रवाई हुई है. सस्पेंड किए गए जेलर का नाम योगेश कुमार है. वहीं डिप्टी जेलर का नाम राजेश कुमार और अरविंद कुमार है. तीनों अफसर को लापरवाही बरतने के मामले में सस्पेंड किया गया है. तीनों अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई भी शुरू हो गई है. सूत्रों की मानें तो मुख्तार अंसारी को लाने ले जाने के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई हुई है. तीनों अधिकारियों के निलंबन के दिन ही मुख्तार ने बांदा कोर्ट में एक अर्जी दी थी. उस अर्जी में मुख्तार ने जहर देकर मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया था.