मां जाती है ड्यूटी,मौसा लात-घूंसे और बेल्ट से करते हैं पिटाई,रोते हुए बच्चे की आपबीती सुन सिहर जाएंगे आप
Jul 23, 2022, 13:09 PM IST
मयूर शुक्ला/बांदा: यूपी के बांदा से एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह रो-रोकर अपनी आपबीती सुना रहा है. मासूम बच्चे की जब ड्यूटी पर जाती थी तो पीछे से उसका मौसा पिटाई करता है. मामा लात-घूंसा, बेल्ट और डंडे से पिटाई करता है. बच्चे की मां मेडिकल कॉलेज में काम करता है. ये वीडियो कोतवाली शहर के कटरा मोहल्ले का बताया जा रहा है.