Banda Bewafa Tea Stall: बंदे ने शुरू किया अनोखा टी स्टॉल, नाम है बेवफा चायवाला, प्यार में धोखा खाए लोगों को मिलती है यहां छूट
Nov 16, 2022, 14:31 PM IST
Banda Bewafa Tea Stall Video Viral: मोहब्बत जो ना करा दे वह कम है. एक तरफ जहां कहते कि मोहब्बत में इतनी ताकत होती है कि वह कुछ भी करा सकती है तो वहीं प्यार में टूटा शख्स भी किसी भी हद तक जा सकता है. बांदा में जब एक बंदे को प्यार में धोखा मिला तो उसने टूटने के बजाय इसे अपनी ताकत बनाने का फैसला कर लिया. इस शख्स ने चाय की दुकान खोली जिसका नाम रखा बेवफा टी स्टॉल. इस टी स्टॉल की खासियत यह है कि यहां प्यार में धोखा खाए लोगों को चाय पीने पर छूट मिलती है तो वहीं प्रेमी जोड़ों को चाय के ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं. बांदा का यह बेवफा टी स्टॉल शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है लोग दूर-दूर से यहां चाय पीने आ रहे हैं.