Watch: यमुना नदी में सवारियों से भरी नाव डूबी, नदी के किनारे स्थानीय लोगों ने बनाए वीडियो
Aug 12, 2022, 04:45 AM IST
बांदा में रक्षाबंधन पर भाइयों को राखी बांधने रहीं महिलाओं से भरी नाव यमुना नदी की बीच धारा में पलट गई. इसमें 32 लोग लापता बताए जा रहे हैं. 15 लोग तैरकर बाहर आ गए. वहीं, तीन शव बरामद हुए हैं. गुरुवार को दोहपर 3 बजे मर्का थाना क्षेत्र के कस्बे से फतेहपुर के असोथर जा रही नाव का यमुना नदी के बीच धार में पहुंची, तो पतवार टूट गई. इससे नाव डगमगाने लगी. इसी बीच कई यात्री नाव से कूद पड़े. इससे पलट कर नदी में डूब गई. नाव में 35 यात्री सवार थे. इस दौरान नदी के किनारे स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना के कुछ वीडियो बनाए गए. बताया जा रहा है कि नाव डूबने के दौरान जो लोग बचा रहे यह उनका वीडियो है. देखें वीडियो...