Banda News: सब्जीमंडी में मच गई अफरातफरी, दो गुटों में लाठी-डंडों से छिड़ा संग्राम, देखें वीडियो
Fight in Banda Vegetable Market: बांदा मंडी में कुछ युवाओं पर एक परिवार के लोग लाठी डंडे बरसा रहे हैं. यह वीडियो मंडी समिति के पास सब्जी मंडी का है. सरेआम लाठी-डंडे चल रहे हैं. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर किसी व्यक्ति ने वायरल कर दिया जो आपके सामने हैं.