Bandar Ka Video: बंदरों के हाथ लग गई लाठी, फिर इंसानों की तरह लगे भांजने, देखें मजेदार वीडियो
Nov 14, 2021, 15:36 PM IST
Monkey Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर बंदरों का मजेदार वीडियो तहलका मचा रहा है. जिसमें सड़के के किनारे बंदर खेल रहे होते हैं. इस दौरान एक बंदर पास में पड़े लाठी को उठा लेता है. इसके बाद इंसानों की तरह उस लाठी को भांजने लगता है.