Farukhabad Monkey Tricolour Video: तिरंगा थामे दिखा बंदर, लोग कहने लगे बंदर भी देशभक्त है
Aug 15, 2022, 12:27 PM IST
76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया है. सभी घरों पर झंडे लगाए जा रहे हैं, लेकिन फर्रुखाबाद में बंदरों का तिरंगे के प्रति प्रेम देखिए. किस तरह सुबह से ही इस झंडे को पकड़ कर बैठा है. यह तिरंगा इंसानों की शान नहीं बल्कि भारत में रहने वाले जानवर भी इसको अपनी शान समझते हैं. और 15 अगस्त के मौके पर यह भी तिरंगे के साथ बैठा है. सोशल मीडिया पर तिरंगा थामे मबैठे बंदर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग कह रहे हैं कि बन्दर भी देशभक्ति की भावना से सराबोर है.