Tiger Ka Video: इतना खतरनाक, खूंखार और भयंकर टाइगर पहले नहीं देखा होगा, इंसानों के सामने किया शिकार
Tiger Ka Video: खूंखार शिकारी टाइगर ने इंसानों के सामने किया शिकार, गर्दन से दबोचा औऱ फिर घसीटते हुए ले गया. यह वीडियो मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क का है. इस वीडियो को जयंत शर्मा ने अपने कैमरे से कैप्चर किया. टाइगर ने जंगल साफारी कर रहे पर्यटकों के सामने किया शिकार.