Watch Video: बैंकाक और मलेशिया की तरह यूपी में शुरू हुई Sand Bath की सुविधा, जानें कहां?
Jul 21, 2022, 12:09 PM IST
बैंकॉक और मलेशिया जैसी सेंड बाथ की हसरत अगर आपके दिल में सालों से घुमड़ रही हो, तो फिर इसके लिए अब आपको बैंकॉक जाने की जरूरत नहीं है. बस इसके लिए बस आपके ताज नगरी आगरा का रूख करना होगा. आपको बस इटावा के पंचनद इलाके में जाना होगा. जहां से पर चंबल फाउंडेशन द्वारा सेंड बाथ और अन्य चिकित्सीय उपचार उपल्बध कराया जा रहा है. कभी चंबल का नाम सुनते ही लोग खौफ खाते थे. जहां, बिहड़ों में डकैतों का राज चलता था, लेकिन इन दिनों चंबल वैली मलेशिया और गोवा से कम नजर नहीं आ रहा है. चंबल में पर्यटन को नई धार देने के लिए पंचनद में सेंड बाथ का आयोजन किया गया है. जिसमें लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत कर रहे हैं. दरअसल, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ कमल कुशवाह के निर्देशन में सेंड बाथ का आयोजन किया गया है. जिसका शुभारम्भ शिक्षाविद श्वेता तिवारी ने किया. आयोजन के पहले ही दिन की शुरुआत 32 लोगों को के साथ की गई. बता दें कि दोपहर तक ये संख्या बढ़कर,100 का आंकड़ा पार कर गई. इस मामले में डॉ कमल कुशवाह ने बताया कि इसमें सेंड बाथ हॉट और कोल्ड बाथ के तौर पर दी जाती है. अक्सर इसका समय 15 मिनट का होता है. मगर ये बॉडी टू बॉडी डिपेंड करता है. देखें...