VIDEO: बिजनौर में जमकर हो रहा बार बालाओं का अश्लील डांस , जमकर उड़ाए जा रहे नोट
Oct 31, 2022, 09:36 AM IST
बिजनौऱ-यूपी के बिजनौर जिले मे कई स्थानों पर रामलीला की आड़ मे अश्लील डांस का आयोजन किया जा रहा है. अश्लील डांस में लोग बार बालाओं के ऊपर जमकर नोट उड़ा रहे हैं. बार बालाओं को छूने को लेकर आपस मे भिड़े जाते हैं मनचले. धामपुर सीओ इंदु सिद्धार्थ के इलाके मे कई जगह बार बालाओं का नंगा नाच हो रहा है. ये मामला थाना स्योहारा क्षेत्र के ग्राम शाहपुर खेड़ी का है.