Bareilly News: डीजे की धुन पर रातभर हुआ अश्लील डांस, बार बालाओं पर जमकर उड़े नोट
Bareilly News: बरेली के सिरौली के केसरपुरा में आदर्श आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. यहां से बार बालाओं के अश्लील डांस का वीडियो सामने आया है. यहां डीजे पर रातभर अश्लील डांस करवाया गया. जमकर रुपये भी लुटाए गए. सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और ये कार्यक्रम रात भर चलता रहा.