Viral Video: रात भर लगते रहे बार बालाओं के ठुमके, पुलिस की अनदेखी से खूब हुआ नाच
Jul 25, 2022, 15:18 PM IST
अजय कश्यप/बरेली: यूपी के बरेली में पाबंदी के बाद भी बार बालाओं का डांस जारी है. रात भर बार बालाओं ने ठुमके लगाए.पुलिस को इसकी जरा भी भनक नहीं. पुलिस की अनदेखी से रातभर चला बार बालाओं का नाच चला. बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पदारथपुर का है वीडियो. डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.