जालौन में जादू की आड़ में अश्लीलता का ऐसा खेल, आंखें फटी की फटी रह गई WATCH VIDEO
Nov 08, 2022, 14:24 PM IST
Jalun Viral Video: जालौन के कोतवाली क्षेत्र के अनुराधा टाकीज में जादू का खेल दिखाया जा रहा है. इस खेल को देखने के लिए भारी संख्या में बच्चे और महिलाएं भी पहुंच रहीं हैं, लेकिन जादू के इस खेल के बीच अश्लीलता का गंदा नाच कराया जा रहा है. इतना ही नहीं बल्कि अश्लील डांस करती लड़कियों को करीब से देखने के लिए लोगों से टिकट से 3 गुना ज्यादा पैसे वसुले जा रहे हैं. देखिए वीडियो..