सांसद की मौजूदगी में खेल महोत्सव के नाम पर बार डांसर्स का नाच, वीडियो वायरल
Mar 19, 2023, 11:21 AM IST
Bar dancers: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सांसद के सामने बार डांसर्स नाचती हुई दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो धनबाद के झरिया जियलटोरा स्टेडियम का बताया जा रहा है. यहां सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें धनबाद के सांसद पशुपति नीथ सिंह पहुंचे थे. शाम ढलते ही खेल महोत्सव के नाम पर अश्लीता परोसी गई और रात भर सांसद के सामने बार डांसर्स नाचती रही और कार्यकर्ताओं ने इसका खूब लुत्फ लिया. भारत सरकार के केन्दीय संस्कृति सह संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी खेल महोत्सव में पहुंचे थे.