काली मंदिर समोराह में बार बालाओं ने किया अश्लील डांस, देखने के लिए चले लाठी-डंडे: Video
Jun 07, 2023, 14:54 PM IST
Bar Girls Dance: जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के सरोन में आयोजित वार्षिक मेला में मंगलवार को चल रहे आर्केस्ट्रा देखने के क्रम में दो गुटों में हुई मारपीट में 4 लोग घायल हो गए.सरोन काली मंदिर में वार्षिक पूजा में बार बालाओं ने अश्लील डांस किया. जिसको देखने के लिए दो गुटों में भिडंत हो गई. इसके बाद दोनों के बीच खूब लाठी डंडे चले. Video