Bijnor Bar Girls Dance: दिन में चली नुमाइश, रात भर बार बालाओं के साथ हुई अय्याशी, अश्लील डांस का वीडियो हुआ वायरल
Sep 11, 2022, 13:42 PM IST
Bijnor Bar Girls Dance: नगर पालिका परिषद बिजनौर ने बीते दिन एक कार्यक्रम का आयोजन कराया था. इस कार्यक्रम में नुमाइश लगाई गई थी लेकिन नुमाइश के आड़ में कार्यक्रम में सारी रात बार बालाओं का अश्लील डांस दिखाया गया. बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम बिजनौर जिला औधोगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी के इंदिरा बाल भवन में आयोजित हुआ था. इस कार्यक्रम में कई राजनेता भी मौजूद थें जिनके सामने ही रात भर ऐसे अश्लील डांस कराए गए. बार बालाओं के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद इलाकाई शासन और प्राशासन पर सवालिया निशान खड़े हो गए. देखिए वीडियो...