``पतली कमरियां मोरी...`` भोजपुरी गाने पर UP की लड़कियों ने किया डांस, सोशल मीडिया वीडियो मचा रहा धमाल
Dec 14, 2022, 12:27 PM IST
इन दिनों भोजपुरी सॉन्ग ''पतली कमरियां मोरी...'' का क्रेज बढ़ा हुआ है. हर कोई इस गाने पर इंस्टाग्राम रील्स बना रहा है. इसी गाने पर बाराबंकी के एक कॉलेज की कुछ लड़कियों के डांस की इंस्टाग्राम रील सामने आई है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. यूजर्स वीडियो को पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो बाराबंकी के अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है.