बाराबंकी में एक ऐसी पान की दुकान, जिसका पान दिलाता है रोगों से मुक्ति
Jan 20, 2023, 06:00 AM IST
Barabanki Paan: यूं तो पान खाने वाले अलग-अलग जगहों के पान जरूर खाना चाहते हैं लेकिन अगर आप बाराबंकी में आएं हैं तो एक बार यहां के आर्युवेदिक पान का स्वाद जरूर लें. दावा किया जाता है कि ये पान आपको कई तरह के रोगों से मुक्ति दिला सकता है.