Barabanki News: बाराबंकी की बाढ़ में फंसे नेता जी, आसमान से दिखी हर तरफ बाढ़ की भयावह तस्वीर
Barabanki Flood Aerial View: बाराबंकी में कई से दिन हुई लगातार बारिश के बाद हर तरफ बाढ़ जैसे हालात दिख रहे हैं. आसमान से लिए गए वीडियो में देखा जा सकता है, कैसे गांव, खेत खलियान, स्कूल और घर पानी में भर गया है. इसी बीच एक वीडियो में सांसद महोदय भी बाढ़ के पानी में अपना पायजामा जांघों तक ऊपर उठा कर पानी से गुजरते हुए दिखाई दिये.