Barabanki Flood: चंद सेकंड में धराशायी हुआ सदियों पुराना पेड़, वीडियो उड़ा देगा आपके होश...
Aug 09, 2022, 14:33 PM IST
Barabanki Flood: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में इन दिनों घाघरा नदी का तांडव जारी है। लगातार हो रही बारिश के बीच नेपाल से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी से घाघरा नदी का जलस्तर अचानक खतरे के निशान से 15 सेमी ऊपर पहुंच गया है. जलस्तर में हो रहे इस बढ़ोतरी से बाढ़ क्षेत्र के करीब 25 गांव में नदी का पानी घुसना शुरू हो गया. इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें एक सैकड़ों साल पुराना पीपल का पेड़ घाघरा की उफनाती धारा और कटान में समा गया. इस विशालकाय पेड़ के पानी में समा जाने की इस वीडियो को देख कर हर किसी के होश उड़ गए.