बाराबंकी के होमगार्ड की मूंछ करती हैं कमाई, 42 साल की मेहनत रंग लाई
Feb 07, 2023, 13:33 PM IST
Barabanki: कहते हैं कि शौक बड़ी चीज है. लेकिन यही शौक जब शान बन जाए तो फिर कहने ही क्या. ऐसा ही कुछ हुआ है बाराबंकी में तैनात होमगार्ड प्रेम सिंह के साथ जिन्होंने पहले शौक-शौक में मूछें बढ़ाईं और आज वही उनकी शान बन गई हैं. अब उनकी मूंछ हर महीने हजार रुपये से ज्यादा कमाती हैं.