WATCH: महिला शिक्षक के क्लास में घुसा पति, बच्चों के सामने बोला तलाक, तलाक, तलाक...
Aug 30, 2023, 09:18 AM IST
Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है. यहां एक निजी विद्यालय में पढ़ाने वाली महिला शिक्षक तमन्ना को उसके पति ने स्कूल पहुंचकर तीन तलाक दे दिया. महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. इसी के चलते ससुराल वालों ने उसे मायके भेज दिया था. महिला अपने मायके बाराबंकी में रहकर एक निजी विद्यालय में पढ़ा रही थी. पति सऊदी अरब में रह रहा था. सऊदी से वापस आकर पति ने विद्यालय पहुंचकर पत्नी को उसकी क्लास में ही तीन तलाक दे दिया. महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.