Video: बचाने की जिद छोड़ खुद गिराने लगे आशियाना ! जमुरिया नाले के पास अवैध अतिक्रमण पर एक्शन
Barabanki Jamuria Drain Enchrochment Drive: बाराबंकी में जमुरिया नाले की सफाई के लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. वहीं नाले के किनारे बने अवैध निर्माणों को भी तोड़ने का आदेश दिया गया. जिसके बाद पहले तो लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन बाद में सभी खुद निर्माणों को गिराते नजर आए. वीडियो देखें